रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
पौड़ी। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पैठाणी के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पंजाबी, जौनसारी, गढ़वाली, हिंदी आदि गीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। वार्षिकोत्सव में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, प्राइमरी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। नन्हें-मुन्हें बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों का अभिभावकों ने जमकर आनंद उठाया। बच्चों ने कई विषयों पर नाटक भी प्रस्तुत किए। पीटीए अध्यक्ष जसपाल कंडारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गणेश नेगी, वीरेंद्र सिंह रावत, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश बडोला, खंडशिक्षाधिकारी थलीसैंण एसडी वर्मा, मनोज गोदियाल, अर्जुन, देवेश पंत आदि शामिल रहे।