रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कोट महोत्सव शुरू
पौड़ी। कोट महोत्सव समिति के तत्वावधान में कोट महोत्सव का सोमवार को रंगारंग आगाज हो गया। महोत्सव के तहत सोमवार को मार्चपास्ट, झांकी निकाली गई। महोत्सव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। सोमवार को कोट ब्लाक के खेल मैदान में तीन दिवसीय कोट महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया।
महोत्सव के तहत संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी, राइंका कोट, राइंका खौलाचैंरी के छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट, झांकी निकाली। महोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं और महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। महोत्सव में संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी छात्रों द्वारा शिव-तांडव नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। राइंका कोट व राइंका खौलाचैंरी के छात्र-छात्राओं ने भलु लगदु मैरु मुलुक, उत्तराखंडी भै बंधु, त्यौ डाला ना काटा गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। महिला मंगल दल कोट ने जल संरक्षण पर आधारित गीत कल बचाना है तो जल बचाना है से जागरूक किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से संस्कृति के सरंक्षण को बढ़ावा मिलता है। कहा कि पिछले लंबे समय से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। महोत्सव के तहत मंगलवार को कोटद्वार की सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्रीनगर बृजमोहन कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य कठूड़ मुकेश बिष्ट, समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा नेगी, सचिव सुरेंद्र रावत, पूर्व प्रमुख चांदनी रावत, तामेश्वर आर्य, धर्मवीर नेगी, कुलवीर रावत, जगमोहन, समीर रौथाण, प्रर्मिला नेगी, इंद्रजीत बिष्ट आदि शामिल थे।