समस्याओं के समाधान को प्रशासन को 15 दिन का वक्त
टिहरी। पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ की बैठक फील्ड हास्टल में संपन्न हुई। जिलास्तरीय बैठक में सभी 14 तहसीलों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। बैठक में जिला प्रशासन को 15 दिनों का समय समस्याओं के समाधान के लिए दिया गया। यदि 15 दिनों के भीतर राजस्व कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की ठोस रणनीती बनाई जायेगी। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष हितराम ममगाई, प्रांतीय महासचिव महिपाल पुंडीर, जिला सचिव सूरदास गड़ोही, कोषाध्यक्ष हरिकिशन, धनपाल, कामेश्वर, जितेंद्र थपलियाल, नरेंद्र नेगी, विनोद राणा, अर्जुन पंवार, अमित कुमार, महावीर चैहान आदि मौजूद रहे।