समय पर मानदेय न मिलने से बीएसएनएल के कांट्रेक्ट वर्कर परेशान

पौड़ी। बीएसएनएल श्रीगनर शाखा के कैजुवल एंड कांट्रेक्ट वर्करों को पिछले 11 महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है। मानदेय नहीं मिलने से कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मानेदय का इंतजार का कर रहे इन कर्मचारियों को दिसंबर महीने से कार्य से भी हटा दिया गया है। जिससे इन वर्करों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दो महीने के मानदेय का भुगतान एक दो दिन के भीतर कर दिया जाएगा।बीएसएनएल श्रीनगर शाखा में करीब 150 से अधिक वर्कर बीएसएनएल कैजवल एंड काट्रेक्ट वर्कर के तहत कार्यरत हैं। इन वर्करों को बीती फरवरी महीने से मानदेय नहीं मिला है। ये वर्कर लाइनमैन, कंप्यूटर आपरेटर, इंजन आपरेटर जैसे पदों पर कार्यरत हैं। बीएसएनएल कैजवल एंड काट्रेक्ट वर्कर संगठन के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह बिष्ट, संगठन सचिव विजेंद्र थपलियाल ने कहा कि मानदेय भुगतान के लिए कई बार श्रीनगर स्थित प्रशासनिक भवन में धरना प्रदर्शन भी किया गया। लेकिन हर बार विभागीय अधिकारियों ने केवल आश्वासन ही दिया है। विजेंद्र थपलियाल ने कहा कि उनका पूरा साल बिना मानदेय के ही गुजर गया है। थपलियाल ने बताया कि इस दिसंबर महीने से उनका कांट्रेक्ट भी समाप्त कर दिया गया है। जिससे सभी वर्कर कार्य से वंचित हो गए हैं। इन वर्करों का कहना है कि साल भर मानदेय तो मिला नहीं लेकिन अब काम से भी हटा दिया गया है। जिससे उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। वर्करों ने जल्द काम दिए जाने व मानदेय के भुगतान की मांग की है। वहीं बीएसएनएल श्रीनगर के महाप्रबंधक विजयपाल का कहना है कि कांट्रेक्ट नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। वर्करो का दो महीने का भुगतान एक दो दिन के भीतर कर दिया जाएगा। शेष भुगतान फंड की उपलब्धता के आधार पर कर दिया जाएगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग