सी.ए.ए. के पक्ष में बिरला चैक तक समर्थन में नारेबाजी करते हुए जलूस निकालकर किया जनजागरण  


हरिद्वार। नागरिक संशोधन अधिनियम सी.ए.ए. के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के  आव्हान पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में माँ महामाया देवी प्रांगण से बिरला चैक तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जलूस निकालकर नागरिक संशोधन अधिनियम के पक्ष में जन जागरण किया। अगले साल 15 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के पक्ष में जो भी कार्य  व अभियान चलाए जाएंगे उसमें खुले समर्थन का ऐलान किया।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा नागरिक संशोधन अधिनियम सी.ए.ए के मुद्दे पर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकी नागरिक संशोधन विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने संयुक्त रूप से देश की जनता के सामने स्पष्ट रूप से प्रकाशन किया जा चुका है नागरिक संशोधन अधिनियम लागू होने के उपरांत किसी भी देश के नागरिक की सदस्यता समाप्त नहीं की जाएगी और ना ही किसी को देश से बाहर निकाला जा रहा है उसके बावजूद भी कांग्रेस व विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे को उठाकर देश की जनता का ध्यान भटकाने का कार्य कर रहे हैं इस झूठे प्रचार के विरुद्ध भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशहित, जनहित में जो भी जन जागरण अभियान चलाए जाएंगे उसमें बढ़-चढ़कर सहयोग किया जाएगा और खुले समर्थन के साथ मजबूती से विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिए जाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के आवाहन पर महामाया देवी प्रांगण से बिरला चैक तक जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के समर्थन में जन जागरण करते यशपाल सिंह, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, राम कुमार पाल, राजकुमार कश्यप, श्याम जीत, मोतीराम, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित मनीष शर्मा, प्रभात चैधरी बालकिशन कश्यप, विक्की गुप्ता अशोक शर्मा, रंजीत रावत, हरीश रतूड़ी, ओमप्रकाश कालयान, राजेश अरोड़ा, भूपेंद्र सिंह, सतीश कुमार प्रजापति, खुशीराम, अमरपाल, मंजू देवी, मुन्नी, रानी, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास, आशा अरोड़ा, गीता देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

-------------------------------------------------

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग