सेवादल ने मनाया क्षमा याचना दिवस

टिहरी। संत निरंकारी मिशन ने निरंकारी भवन में सेवादल के क्षमा याचना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सहारनपुर से आये मुख्य ज्ञान प्रचारक मनमोहन ने सेवा दल की सराहना करते हुए कहा कि निरंकारी मिशन जैसा सेवादल कहीं भी देखने को नहीं मिल सकता है, जो बिना वेतन के बिना प्रलोभन के घंटों-घंटों खड़े होकर अपनी सेवाएं देते हैं। ज्ञान प्रचारक मनमोहन ने अपने उदबोधन में कहा कि सही ज्ञान की प्राप्ति को ही ब्रह्मज्ञान बताया। कहा कि सेवा सिमरन व सत्संग में अगर भाव नहीं है। तो सब कुछ निरर्थक है, किसी को प्रेरणा देकर सत मार्ग पर लाना सबसे बड़ी सेवा है। निरंकारी मिशन के संयोजक कल्याण सिंह नेगी ने इस मौके पर कहा कि सभी के जीवन में ज्ञान रूपी लौ सदा जलती रहे। इसका ध्यान रखते हुए जीवन में सदा आचरण करना चाहिए। कार्यक्रम में श्याम लाल, गोपाल, राहुल सेवा दल के संयोजक रमेश असवाल, बीना नेगी सुनीता गुसाईं, नीलम राणा,ज्योति नेगी, निर्मला पटेला, जयपाल सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह राणा, राजवीर मियां, लक्ष्मी नेगी, दुर्गा राणा, आशा भंडारी ,चंद्रमा पुंडीर आदि उपस्थित थे रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर