शातिर गैंगस्टर का बेटा भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार


 

देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार में नशे के प्रतिबन्धित इन्जेक्शनों की सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इन्जेक्शनों व तस्करी में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का पिता व भाई भी शातिर नशा तस्कर है जिनके खिलाफ पूर्व में ही  गैंगस्टर  एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रूड़की कोतवाली पुलिस को बीते रोज सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई करने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र के सभी स्थानों पर चैकिंग अभियान चला दिया। चैकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध आई 20 कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो कार चालक कार मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया। कार चालक को हिरासत में लेकर जब कार की तलाशी ली गयी तो उसमें एक गत्ता पेटी में रखे 1000 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम  शाहरूख पुत्र सत्तार निवासी मौहल्ला झाडान कोतवाली ज्वालापुर बताया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शाहरूख का पिता सत्तार वर्तमान समय में कोतवाली ज्वालापुर का हिस्ट्रीशीटर है जो नशीले पदार्थो के कारोबार में सक्रिय है। बताया जा रहा है कि सत्तार के विरूद्व पुलिस पूर्व में ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर चुकी है। जबकि शाहरूख का भाई सहरून भी पूर्व में नशीले इंजेक्शनों को बेचने के चलते जेल जा चुका है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा