शेल लुब्रिकेंट्स इंडिया ने एक्सकॉन में भविष्य के लिए तैयार समाधान किए प्रदर्शित

-दक्षिण एशिया में निर्माण उपकरण का सबसे बड़ा आयोजन

 

देहरादून। फिनिष्ड लुब्रिकेंट्स के क्षेत्र में ग्लोबल मार्केट लीडर शेल लुब्रिकेंट्स ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित अंतरराश्ट्रीय निर्माण उपकरण एवं निर्माण टैक्नोलॉजी व्यापार मेला-एक्सकॉन इंडिया 2019 के 10वें संस्करण में अपने फ्लैगशिप उत्पादों और प्रमुख सेवाओं को प्रदर्शित किया। शेल का दृढ़ता से मानना है कि सही लुब्रिकेंट उपकरण की दक्षता को अधिकतम कर और डाउनटाइम को घटाकर निर्माण क्षेत्र में पर्याप्त बचत कर सकता है। इसी के अनुरूप बेंगलूरु इंटरनेशनल एक्जिबिशन सेंटर (बीआईईसी) में 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्र्रम में कंपनी के प्रदर्शित उत्पादों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और लोगों ने इसमें महत्वपूर्ण रुचि दिखाई।

 लुब्रिकेंट्स दिग्गज ने अपने टेलअस, रिमुला, स्पाइरेेक्स और गैडस रेंज के अपने कई प्रमुख उत्पादों के साथ ही अपने प्रीमियम ऊर्जा दक्ष लुब्रिकेंट्स शेल टेलअस एस4, रिमुला आर5, स्पाइरेक्स एस6 और गैडस एस3 को प्रदर्शित किया। व्यापार मेे में शेल के बूथ का उद्घाटन वीजी शक्ति कुमार, प्रबंध निदेशक, श्विंग स्टेटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया, जिन्होंने निर्माण उपकरण और टैक्नोलॉजी उद्योग में कंपनी के अग्रणी कार्य की सराहन की। एक्सकॉन 2019 विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा पेश की गई इनोवेटिव सेवाओं की श्रृंखला का गवाह बना, जिसमें शेल की नई लॉन्च की गई बी2बी सेवाओं की रेंज ने आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। शेल द्वारा प्रदर्शित की गईं बी2बी सेवाओं में मशीन मैक्स, लुब्रिकेंट्स मैनेजमेंट प्रोग्राम और ल्यूबमास्टर शामिल थे। इसके साथ ही शेल ल्यूबवीडियोचेक का डिस्प्ले और लाइव प्रदर्शन भी किया गया। यह नॉन-इनवेसिव इमेजिंग टैक्नोलॉजी है, जो कंपोनेंट का विश्लेषण करने में सक्षम है और जिसे आमतौर पर केवल मशीनरी को खोलने के बाद ही प्राप्त किया जाता है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा