शिविर आयोजित कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई


 

हरिद्वार। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हरिद्वार द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ग्राम सिकरोढा विकासखण्ड भगवानपुर में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर ममता राकेश उपस्थित रही। सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हरिद्वार गुलशेर अली द्वारा उक्त शिविर में विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री हुनर योजना, उच्च शिक्षा हेतु मौलाना आजाद ब्याज मुक्त ऋण योजना, कब्रिस्तान की चाहर दीवारी, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में निर्माण कार्य योजना, अल्पसंख्यक विकास निधि, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेघावी बालिका प्रोत्साहन योजना तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के विषय में लोगों को जानकारी दी गई है।

मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने ग्राम सिकरोढा में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी का निर्माण कार्य, अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ ग्राम पंचायत सिकरोढा में 50 हैण्डपम्पों की स्थापना, ग्राम के सरकारी विद्यालयों में कम्प्यूटर कक्षों के निर्माण हेतु कहा गया। इसके साथ ही  विधायक द्वारा अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पादित कार्यों के विषय में शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया। कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डाॅ0 बी0सी0 कर्नाटक, नसीम अहमद ग्राम प्रधान सिकरोढा विशिष्ट अतिथि के रूप तथा सुभान पूर्व प्रधान, मजाहिर हसन, अजीम मिर्जा, मुजम्मिल एवं कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हरिद्वार के कार्मिक आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 344 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग