सिनेमेटोग्राफी वर्कशाप का आयोजन, सिनेमेटोग्राफी की बारिकियों से अवगत कराया

देहरादून। देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की ओर से यमुना कालोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में एक सिनेमेटोग्राफी वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान देहरादून के फोटोग्राफर्स व वीडियोग्राफर्स को सिनेमेटोग्राफी की बारिकियों से अवगत कराया गया। कार्यशाला का उद्घाटन एसएसपी, डीआइजी अरूण मोहन जोशी ने किया। 

राजधानी में फोटोग्राफी का व्यवसाय करने वालों की एकमात्र संस्था देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से रविवार को आयोजित सिनेमेटोग्राफी की कार्यशाला में उन्हें इस कला के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण मोहन जोशी ने कहा कि फोटोग्राफी एक समय में शौक हुआ करता था आज लाखों लोगों का रोजगार बन गया है। आज के शोशल मीडिया के युग में फोटो वीडियो का महत्व और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि आज पुलिस भी कई बार अपराधियों को पकड़ने में या उनकी पहचान करने में वीडियो और फोटो का सहारा लेती है। इस अवसर पर देहरादून फोटोग्राफर्स, एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डीपीए का गठन शहर के फोटोग्राफर्स को एकजुट कर उनके सुख-दुख में भागीदार होने के लिए किया गया था। लेकिन इसके साथ ही आधुनिकता के इस युग में उनका अपडेट रहना भी जरूरी है। इसके लिए एसोसिएशन समय-समय पर कार्यशाला आदि का आयोजन कर उन्हें आधुनिक जानकारियां देने का प्रयास  करती है। इसी क्रम में शहर के छायाकारों को सिनेमेटोग्राफी की बारिकियों से रूबरू कराने के उद्देश्य से इस वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान वीडियोग्राफी के सिनेमेटोग्राफी में बदलने के क्रम और इस कला का सही उपयोग कैसे किया जाए इसकी विस्तृत जानाकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफर्स को बताया कि वह सही तकनीक व आधुनिक तरीकों से अपने हुनर से किसी समारोह के यादगार पलों को सिनेमेटोग्राफी के माध्यम से यादगार व बेहद खूबसूरत बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि  समय के साथ आधुनिक तकनीक इस कला को और निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके साथ ही प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी उन्हें और बेहतर बना सकती है। उन्होंने फोटोग्राफर्स को इक्युप्मेंटस, कलर ग्रेडिंग, शूटिंग मोड्स, फोकस, परफैक्ट फ्रेम सहित सिनेमेटोग्राफी के बारे में विस्तार में जानकारी दी। इस अवसर पर देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, सचिव अजय लाल, उपाध्यक्ष कुलवीर त्यागी, कोषाध्यक्ष परमीर्त ंसह खुराना, सह-सचिव जोगेश खन्ना, मीडिया प्रभारी अतुल बंसल के अलावा कोर कमेटी के सदस्य अनिल प्रजापति, नितेश अग्रवाल, गौरव नागपाल, शिशुपाल रावत, दिलबाग सिंह, बॉबी शर्मा, भूमेश भारती, रूपेश राजपूत, राजू पुशोला, विनोद रावत, सतीश कुमार, गुलजार सिंह, भरत ओबराय आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा