स्कूल का वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया  

हरिद्वार। संस्कार प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिवालिक नगर स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेट्रों हॉस्पिटल के डॉ. विनय कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ डॉ विनय कुमार और संस्कार प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या गीतिका अरोडा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन यतिका द्वारा किया गया। बच्चांे ने बहुत से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्कूल के बच्चों ने अपनी साहित्यक कला का प्रदर्शन किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत संगीत की धुनों पर नृत्य किया। बच्चों की प्रस्तुतियों को अभिभावकों की ओर से सराहा गया।  इस अवसर पर संस्कार स्कूल के डायरेक्टर राजीव अरोडा ने कहा कि प्ले स्कूल को बहुत जल्द बारहवीं तक कर दिया जायेगा। राजीव अरोडा ने बच्चांे के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की और उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर हरप्रीत, चेेतन, अजय कुमार युगल, रितेश, रिशु, प्रियंका चैधरी, रंचना श्रीवास्तव आदि उपस्थिप रहें।

 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा