सूर्यग्रहण के चलते बंद रहे सिद्धपीठ चंद्रवदनी व रघुनाथ मंदिर के कपाट

टिहरी। साल के अन्तिम सूर्य ग्रहण पर तीर्थनगरी देवप्रयाग में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं ने खासी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर तीर्थपुरोहित समाज ने विशेष जप-दान भी किया। ग्रहण के सूतक के चलते सिद्धपीठ चंद्रवदनी, श्री रघुनाथ मंदिर के कपाट भी बंद रहे। गुरुवार को साल के अंतिम सूर्य ग्रहण के चलते सिद्धपीठ चंदबदनी सहित श्री रघुनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे। ग्रहण के चलते बारह घण्टे पूर्व बुधवार को ही आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। गुरुवार सुबह 8 .26 से 10.57 तक ग्रहण काल में श्रद्धालुओं ने ग्रहों व इष्टदेव के मंत्रों का जाप कर ग्रहण के दुष्प्रभाव से मुक्ति के लिए दान भी किया। इस मौके पर ग्रहण समाप्ति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अलकनंदा-भागीरथी संगम स्थल व रामकुंड में गंगा में डुबकियां लगायी। वहीं श्री रघुनाथ मंदिर में पौष माह में होने वाली महापूजा सूर्य ग्रहण के कारण गुरुवार को नहीं हो पाई। देवप्रयाग तीर्थ के इतिहास में बहुत कम ही ऐसे अवसर आये हैं जब परम्परागत महापूजा को रोका गया हो। सूर्योदय से पूर्व होने वाली महापूजा इस बार सूर्य ग्रहण प्रातः काल ही होने से महापूजा स्थगित की गयी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर