तीन दिन से कपीरी के 20 से अधिक गांव अंधेरे में

चमोली। ब्लाक के कपीरी पट्टी के 20 से अधिक गांव पिछले तीन दिनों से अंधेरे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भारी हिमपात से गांवों की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लेकिन निगम कर्मी लाइनों की सुध नहीं ले रहे हैं।किमोली के पूर्व प्रधान खिलदेव सिंह रावत, विजय पंवार, कपीरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, पुष्कर सिंह रावत सहित अन्य का कहना है कि 13 दिसंबर को भारी हिमपात के चलते किमोली, पारतोली, तोल्यूं, रिठोली, गड़कोट, जस्यारा, कंडारा, खत्याड़ी, पाडली, सुणाईं, ह्यूंणा, थग्याला, सेरागाड़, रैगांव सहित आस पास के बीस से अधिक गांवों की बिजली गुल है। जिसकी शिकायत ऊर्जा निगम को 13 दिसंबर को ही दे दी गई थी। लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। ऐसे में लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो ग्रामीण ऊर्जा निगम के कार्यालय का घेराव करेंगे। इधर निगम के एसडीओ मुकेश शर्मा का कहना है कि हिमपात के चलते कई जगह लाइनें टूटी हैं। जेई सहित संबधित कर्मी लाइनों को ठीक करने में जुटे हैं। जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर