टिहरी में नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे पर्यटक, स्थानीय व्यापारियों के खिले चेहरे

टिहरी। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर टिहरी में पर्यटकों का आमद शुरू हो गई है। इसके पीछे प्रदेश सरकार की 13 जिले 13 नए डेस्टिनेशन की थीम का भी काफी असर दिख रहा है। क्योंकि सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी टिहरी झील का प्रचार प्रसार किया था। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने टिहरी मनाने आने वाले पर्यटकों में भी काफी उत्साहित है।

 साथ ही पर्यटकों के आने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। वहीं, इस बारे में टिहरी झील बोट यूनियन के सचिव का कहना है कि 31 दिसंबर के जश्न को लेकर जिस तरह से यहां भीड़ उमड़ रही है। उसको देखकर ये लग रहा है कि पहले साल की अपेक्षा इस बार यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने के लिए ज्यादा पर्यटक आएंगे। क्योंकि सरकार के द्वारा टिहरी झील का प्रचार-प्रसार देश ही नहीं विदेशों तक किया गया है। इसलिए यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। ऐसे में बोट यूनियन ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि 31 दिसंबर को देखते हुए कोटी कॉलोनी में पुलिस जवानों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जाए। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे। बता दें कि टिहरी झील पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। ऋषिकेश से चंबा होते हुए कोटी कॉलोनी पहुंचा जा सकता है। वहीं, दूसरा देहरादून से मसूरी होते हुए चंबा से कोटी कॉलोनी पहुंच सकते हैं। यहां पर्यटकों के लिए रहने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल व कॉटेज के अलावा झील के ऊपर तैरता हुआ होटल भी है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा