टिहरी में युवा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन

टिहरी। उत्तराचंल उत्थान परिषद टिहरी की ओर से आयोजित युवा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में उत्थान परिषद ने युवा पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा युवा ही देश का भविष्य है, और वही देश की दिशा और दशा तय करते है। सोमवार को नई टिहरी स्थित एक निजी होटल में युवा संकल्प के तहत आयोजित युवा जनप्रतिनिधि (पंचायत) सम्मेलन का मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख पवन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस बार पंचायतों से भारी संख्या में युवा प्रतिनिधि चुनकर आए है, युवा प्रतिनिधियों को अपनी ऊर्जा देश ओर समाज हित में खर्च कर देश, प्रदेश और जिले को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। कहा देश तभी आगे बढ़ेगा जब युवा प्रतिनिधि देश के विकास में अपनी की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने कहा देश और समाज की दिशा और दशा युवा ही तय करता है। कहा जिस-जिस क्षेत्र से युवा जनप्रतिनिधि चुनकर आए है उस क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें भरपूर प्रयास करना चाहिए। कहा युवाओं में इतनी शक्ति होती है वह असंभव को भी संभव कर सकते है। विद्या मंदिर की छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मौके पर टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, शिवानी बिष्ट, रघुवीर सिंह पंवार, संजय नेगी, रामलाल नौटियाल, जिपंस रघुवीर सजवाण, जिपंस हितेश चैहान, रवि सेमवाल, प्रमोद उनियाल, मस्ता नेगी, रविन्द्र परमार, पंकज बरवाण, गोपीराम चमोली, दिनेश रतूड़ी आदि मौजूद थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर