तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक जोशी को पूर्व सैनिकों एवं नेत्रहीन दिव्यांगों का भी मिला सहयोग 


 

देहरादून, आजखबर। देहरादून के लोक अधिकार मंच द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित तिरंगा यात्रा में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग रैली में प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक जोशी को पूर्व सैनिकों एवं नेत्रहीन दिव्यांगों का भी सहयोग मिला।

        विधायक जोशी ने दावा किया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के 5000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने इस तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं सभी विपक्षी पार्टियां इस कानून से डरी हुई हैं जबकि यह कानून देश के निवास करने वाले किसी भी धर्म, जाति या समुदाय से सम्बन्धित हैं हीं नहीं। उन्होनें कहा कि भाजपा देशहित के लिए काम करती है और देहरादून के सड़कों पर उमड़ा हुजुम इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी सहित हजारों की संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग