तुलाज में 5वीं एनुअल स्पोट्र्स डे मीट आयोजित
.
-शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर रही बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित
देहरादून। तुलाज इंटरनेशनल स्कूल ने आज स्कूल परिसर में 5 वीं एनुअल स्पोर्ट्स डे मीट का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शूटिंग चैंपियंस चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर उपस्थित रहीं। इन बहनों की जोड़ी को श्शूटर दादीश् के नाम से भी जाना जाता है और हाल ही में इन दोनों को बॉलीवुड फिल्म श्सांड की आंखश् में चित्रित किया गया था। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एथलीट सुरेश कुमार और प्रीतम बिन भी उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई। छात्रों को संबोधित करते हुए, चंद्रो और प्रकाशी तोमर ने कहा, ष्हमें आज तुलाज इंटरनेशनल स्कूल में आकर बहुत अच्छा लगा।
इस स्कूल की शूटिंग रेंज अच्छी सुविधाओं से भरपूर है। हमारी शुभकामनाएं यहां उपस्थित सभी प्रतिभागी छात्रों के साथ हैं। हम छात्रों और पूरे स्कूल को जीवन के हर पहलू में सफलता हासिल करने की कामना करते हैं। ”उन्होंने कहा, “जब जीवन में कुछ हासिल करने की इच्छा जागती है तो दिल के लिए कुछ भी असंभव नहीं होता और उम्र बस एक संख्या बनकर रह जाती है। हमारा यह मानना है की परिणामों के बारे में चिंता किए बिना अपने सपने को जीतने के लिए लक्ष्य बनाना चाहिए। ”
कार्यक्रम में हॉर्स-राइडिंग शो, जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स 100-मीटर रेस, सीनियर बॉयज एंड गर्ल्स 200-मीटर रेस, ताइक्वांडो स्पेशल शो, सीनियर बॉयज एंड गर्ल्स 100-मीटर फास्ट वॉक, कक्षा 5 के छात्रों के लिए बकेट रेस, कक्षा 6 के छात्रों के लिए सैक रेस, योगा, सीनियर बॉयज एंड गर्ल्स 4 × 100-मीटर रिले रेस, एरोबिक्स, सीनियर बॉयज एंड गर्ल्स 100-मीटर स्लो साइक्लिंग रेस, कक्षा 5 के छात्रों के लिए टॉफी रेस, कक्षा 7 के छात्रों के लिए थ्री-लेग रेस, कक्षा 8 के छात्रों के लिए नींबू रेस, लड़कों द्वारा पिरामिड निर्माण और सभी स्कूल के हाउस द्वारा टग ऑफ वॉर जैसी कई खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। बाद में दिन के दौरान एक पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी विजेताओं को मेडल्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये गए। कार्यक्रम का समापन तुलाज ग्रुप के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन द्वारा समापन भाषण के साथ हुआ जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों को स्पोर्ट्स मीट को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी। तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रौनक जैन और प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा द्वारा वोट ऑफ थैंक्स भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संगीता जैन, मंजू गर्ग, वाइस प्रिंसिपल रमन कौशल भी उपस्थित रहे।