उडुवा गांव के निवासियों की डीएम ने की मन्नत पूरी


हल्द्वानी। हैड़ाखान क्षेत्र के उडुवा ग्राम के निवासियों की जिलाधिकारी से की गयी गुहार पूरी हो गयी है। यहां पर आधार कार्ड सेंटर की शुरूआत डीएम ने करवा दी है। इससे अब आधार कार्ड बनवाने में स्थानीय लोगों का समय और रुपया दोनों ही बचेगा।

उल्लेखनीय है कि बीते माह डीएम सविन बंसल ने यहां गांव का 9 किलोमीटर पैदल चलकर दौरा किया था। तब उन्हें ग्रामीणों से पता चला कि उन्हें आधार कार्ड बनवाने के लिये हल्द्वानी जाना पड़ता है। जिससे उनको आर्थिक नुकसान के साथ ही उनका पूरा दिन बरबाद हो जाता है। उन्होंने आधार केन्द्र खोलने करी मांग रखी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये हैड़ाखान स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आधार केन्द्र खोलने के साथ ही आधार पंजीकरण किट (लेपटॉप, प्रिंटर,आइरिस मशीन,फिंगर प्रिंटर डिवाइस आदि) उपल्ब्ध करा दी। जिससे अब उडुवा क्षेत्रवासियों के आधार कार्ड हैड़ाखान में ही बनेंगे। क्षेत्रवासियों को अब आधार कार्ड बनाने के लिए अब हल्द्वानी के नहीं आने पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने इस के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा