उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय एफीनिटी महोत्सव शुरू
देहरादून। उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून द्वारा तीन दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी महोत्सव एफीनिटी का हुआ आगाज। संस्थान के निदेशक अरुण पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्पोटर्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शुभारंभ किया।
संस्थान में सर्वप्रथम सीमा डेंटल और हिमालय आयुर्वेद के बीच वालीबाॅल मैच खेला गया, जिसमें सीमा डेंटल ने विजय प्राप्त की। सीमा डेंटल के डाॅ0 अभिषेक दुबे ने बेहतरीन खेलते हुए अपनी टीम को विजय दिलाई। वहीं शुभ भारती और उत्तरांचल डेंटल के बीच वालीबाॅल मैच खेला गया जिसमें उत्तरांचल डेंटल विजेता रहा।
रंगोली की प्रतियोगिता में सीमा डेंटल जीता, नुक्कड़ नाटक में उत्तरांचल डेंटल जीता, ग्रीफटी पेंटिंग में सीमा डेंटल को प्रथम व उत्तरांचल डेंटल को द्वितीय स्थान मिला। टेबल टेनिस में हिमांचल इंस्टीट्यूट आॅफ डेंटल साईंस ने उत्तरांचल डेंटल को हराया। बास्केटल बाॅल गर्ल में हिमांचल इंस्टीट्यूट आॅफ डेंटल साईंस और क्रिकेट में उत्तरांचल डेंटल ने जीत दर्ज की। इसके चेस, बैडमिन्टन, सिंगीग, कैरम आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी। इस मोहत्सव में संस्थान के निदेशक अरुण पांडे, सुश्री मेरु, डा. विकास रमोला, डा. रेनू उनियाल, डा. आरोन गोम्स, डा. सोनल ओबेरॉय, डा. विभोर कुकरेती के साथ ही छात्र निषिद्ध गैरोला, आलोक लिंगवाल, आर्यन, शुभम, प्रांजल, नवदीप सोनी, पूजा, सबीना सहित हजार छात्र-छात्राएं महोत्सव में शामिल हुई।