वार्षिकोत्सव में दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

पौड़ी। पाबौ ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज जगतेश्वर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मंडाण का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमांउनी, जौनसारी लोकगीत थडिया, चैंफ ला, झुमैलो के साथ ही पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी, हिमाचली, उडिया, असमी, मणिपुरी मराठी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने कथक, भरतनाट्यम आदि नृत्यों की भी प्रस्तुतियां दी। मंडाण का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक क्विज व पारंपरिक गढ़ वेशभूषा प्रतियोगिता, महिला मंगलदलों की प्रस्तुतियां रहीं। कार्यक्रम में राइंका जगतेश्वर के साथ ही राइंका चिपलघाट, राइंका कालों, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल सैंजी, सनराइज पब्लिक स्कूल भरसार, आदर्श विद्या मंदिर चपलोडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुलेत के छात्र-छात्राओं द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही महिला मंगलदल सैंजी, बुरांसी, सकन्याणा, धुलेत द्वारा भी थड्या, चैंफला नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंतिम दिन मां भगवती नंदा राजजात की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा वार्षिकोत्सव के समापन पर दिया गया शुभकामना संदेश वीडियो के माध्यम से जनता को दिखाया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जगतेश्वर महाधाम के महंत भजनानंद गिरी जी महाराज ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद खंकरियाल, पिंकी नेगी, प्रधानाचार्य राइंका कालों, अतुल दर्शन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य राइंका चिपलघाट, पुष्कर सिंह नयाल, शिव शंकर पटेल, रूपाली रावत, रजनीश सेमवाल, दिवाकर पोखरियाल, मालती रावत, अंजना, अशोक खंडूरी, चंद्रप्रकाश, हर्ष वर्धन भट्ट, शमशुद्दीन, धर्मेंद्र चैहान, विकास नेगी, पंकज रावत, राजेंद्र रौथाण, वचन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग