वेतन विसंगति दूर करने की मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

देहरादून। भंडार कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग उत्तराखंड देहरादून ने भारत सरकार के वरिष्ठ स्टोर कीपर के समान ही राज्य सिंचाई विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ स्टोर कीपर (वरिष्ठ भंडारपाल) को वेतनमान 9300-34800 ग्रेड वेतन 4600 स्वीकृत किए जाने की मांग की है। इस ने इस संबंध में राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। 

राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में भंडार कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग के प्रदेश महामंत्री महेश प्रसाद उनियाल ने कहा है कि सिंचाई विभाग में भंडार अधिष्ठान के अंतर्गत कार्यरत वरिष्ठ स्टोर कीपर (वरिष्ठ भंडारपाल) की 1996 से चल रही वेतन विसंगति प्रकरण वर्तमान तक शासन स्तर पर लंबित चल रही है। मुख्य अभियंता एवं विभागाध्यक्ष कार्मिक अनुभाग सिंचाई विभाग द्वारा भंडार अधिष्ठान के वरिष्ठ भंडारपाल (वरिष्ठ स्टोर कीपर) को वेतन विसंगति का निराकरण के लिए शासन को राज्य में भारत सरकार की पैरिटी के सिद्धांत के अनुसार केंद्र के समान ही वेतनमान 9300-34800 ग्रेड वेतन 4600 दिए जाने की संस्तुति सहित पूरा प्रकरण शासन को प्रेषित किय गया है। इस संबंध में राज्यपाल द्वारा गत 22 अगस्त 2017 को वरिष्ठ स्टोर कीपर (वरिष्ठ भंडारपाल) के 7 पदों की वेतन विसंगति निराकरण कर केंद्र की भांति ग्रेड वेतनमान 4600 प्रदान किए जाने के संबंध में प्रमुख सचिव सिंचाई को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री व सिंचाई मंत्री द्वारा भी इस संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके हैं उसके बावजूद राज्य शासन द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यह प्रकरण शासन स्तर पर लंबित है। उन्होंने राज्यपाल से इस संबंध में प्रदेश शासन को आवश्यक निर्देश दिए जाने की मांग की है।    

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा