युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानन्दः आदेश चैहान


 

-विधायक आदेश चैहान ने किया नेहरू युवा केन्द्र के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन

 

हरिद्वार। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की स्वायतशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र केे तत्वावधान युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं, उनके जीवन और कृतित्व से युवाओं को प्रेरणा लेकर अपने जीवन को राष्ट्र सेवा में समर्पित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए भारत सरकार की एक समर्पित संस्था है जो युवाओं में राष्ट्र प्रेम एवं कर्तव्यनिष्ठा का भाव जाग्रत करती है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पन्नालाल भल्ला इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन ओपी गोनियाल ने कार्यशाला में आये हुए युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें शिक्षा, खेलकूद और समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए निरन्तर लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहने का आवाह्न किया। जिसमें कश्यप समाज धर्मशाला के अध्यक्ष बुद्धसिंह कश्यप, सचिव चरणसिंह कश्यप, दिनेश कश्यप अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण शिविर में जनपद हरिद्वार के बहादराबाद, लक्सर, नारसन, भगवानपुर, खानपुर, रूड़की, विकास खण्डों से आये युवा प्रशिक्षु भाग ले रहे है। प्रशिक्षण शिविर की संयोजक अंकिता कौठियाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन विषय विशेषज्ञ, शिक्षक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। उद्घाटन सत्र का संचालन समाजसेवी संजय वर्मा ने किया तथा नमामि गंगे के प्रोजेक्ट आॅफिसर हिमांशु, सामुदायिक वाॅलिटियर उपेन्द्र सिंह, सागर सैनी, नेहरू युवा मण्डल अजीतपुर के अध्यक्ष प्रखर कश्यप, तनुज सिंह बुटौला, भारत लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज पाल, समाजसेवी अनिता वर्मा, वाॅलिंटयर आकांक्षा पुण्डीर, पलक वर्मा सहित लगभग 50 प्रतिभागी उपस्थित रहे।    

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा