खुकरी सहित एक पकड़ा
देहरादून। चेकिंग के दौरान नेशनल रोड़ के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे़ से एक खुकरी बरामद हुई। चैकी प्रभारी लक्ष्मण चैक लोकेंद्व बहुगुणा ने बताया कि क्षे़त्र में अभियुक्त के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम सुमित उम्र 19 पुत्र दिलिप देवली निवासी पार्क रोड़ कावली कोतवाली नगर देहरादून बताया।