आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने दिया समर्थन

टिहरी। बीते 8 दिसंबर से मानदेय बढ़ोतरी सहित कई अन्य मांगों को लेकर नव दुर्गा मंदिर में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली व एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को सरकार को मानना चाहिए। मानदेय बढ़ोतरी, सीनियरटी के हिसाब से मानदेय वृद्धि व सहायिकाओं के मानदेय में 75 प्रतिशत वृद्धि की मांग सहित कई अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में अवस्थित नव दुर्गा मंदिर बीती 8 दिसंबर से लगातर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरना दे रही हैं। धरना दे रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में पूनम डोभाल, सरस्वती उनियाल, रजनी, देवेश्वरी, कमला बनगाईं, प्रीती, मीना सरियाल आदि का कहना है कि सरकार जिद पर अड़ी हैं। उनकी मांगों को नहीं मान रही है। उन पर आंदोलन वापसी का दबाव बनाया जा रहा है। इनके आंदोलन को नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली व एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली ने अपना समर्थन देते हुये कहा कि सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की मांगों को मानना चाहिए।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा