आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र


 

विकासनगर। मानदेय वृद्धि और राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका विषम परिस्थितियों में भी अपने कार्य को अंजाम देती हैं।

कहा कि लंबे समय से 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने की मांग के साथ ही राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार हर बार उन्हें सिर्फ कोरा आश्वासन ही देती है। राज्य सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय पदोन्नति के रास्ते भी रोक दिए हैं। बताया कि सुपरवाइजर पद पर पदोन्नति के लिए आयु सीमा को कम कर दिया गया है, जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के बाद सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दोबारा ब्लाक मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। पिंकी, संध्या नेगी, रुचि डोगरा, उषा शाह, वरीसा, अंजुम, बरखा, नंदनी, अंजू गर्ग, सुषमा साहू, स्वदेश पाल, विमला, इंद्रा, हिमेश्वरी, आशा शर्मा, प्रियंका, अंजना धीमान, अंजू राठौर, रचना, रजनी, जयेंद्री, संयोगिता, रेनू, गुलनाज, रीता, अंजना पाल, शकुंतला आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा