आपसी एकजुटता से ही श्रमिक हितों की रक्षा संभवः अनिरूद्ध भाटी


 

हरिद्वार। पंचपुरी आॅटो रिक्शा विक्रम टैम्पो एसो. ललतारौ पुल के वार्षिक चुनाव में सर्व सम्मति से सोमनाथ अध्यक्ष, इसरार अहमद का0 अध्यक्ष व ललित बजरंगी महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। इस संदर्भ में चुनाव अधिकारी विजय अग्रवाल, शंकर शर्मा व मांगेराम ने घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व आॅटो विक्रम टैम्पो महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, संस्था के संरक्षक पार्षद अनिरूद्ध भाटी, प्रदीप वशिष्ठ, नवीन तेश्वर के प्रयास से अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव के स्थान पर सर्व सम्मति पर अपनी सहमति दे दी जिसमें श्रमिक नेता सोमनाथ को अध्यक्ष, का0 अध्यक्ष इसरार अहमद, महामंत्री ललित बजरंगी निर्वाचित घोषित किये गये।

इस अवसर पर विजयी प्रत्याशियों को शुभकामना देते हुए संस्था के संरक्षक पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आपसी एकजुटता से ही श्रमिक हितों की रक्षा संभव है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया सभी संस्थाओं के प्राण होती है। वहीं सर्वसम्मति एक स्वस्थ परम्परा होती है, जिस प्रकार पंचपुरी आॅटो रिक्शा विक्रम टैम्पो एसो. के सभी सदस्यों ने आपसी सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का निर्वाचन किया है उससे जहां संस्था को मजबूती मिलेगी वहीं आॅटो विक्रम चालकों के हितों की रक्षा भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि आगामी कुम्भ के दृष्टिगत पंचपुरी आॅटो रिक्शा विक्रम टैम्पो एसो. व सभी वाहन चालकों की संस्थाओं को मिलकर कार्य योजना बनानी होगी।

आॅटो विक्रम टैम्पो महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि आज जिस प्रकार पंचपुरी आॅटो रिक्शा विक्रम टैम्पो एसो. ने सर्व सम्मति से चुनाव आयोजित कर दूसरी यूनियनों को भी एक सार्थक संदेश देने का काम किया है। उन्हांेने उम्मीद जताते हुए कहा कि निर्वाचित पदाधिकारी सभी का सहयोग लेकर आॅटो विक्रम चालकों व मालिकों की हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करंेगे।

पार्षद विनित जौली ने कहा कि हरिद्वार की सभी विक्रम टैम्पो यूनियनों में पंचपुरी आॅटो रिक्शा विक्रम टैम्पो एसो. ललतारौ पुल प्राचीन व मजबूत संस्था है जो शहर के हृदय स्थल में स्थित है। उन्होंने सभी आॅटो चालकों का आहृान करते हुए कहा कि वे यात्रियों के साथ नम्र व्यवहार करें व अपने वाहनों की फिटनेस जांच कराते हुए प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग प्रदान करें। वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप वशिष्ठ व नवीन तेश्वर ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देेते हुए कहा कि जिस प्रकार चुनाव को लेकर गतिरोध चल रहा था उसे दूर करने में महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा व पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। भविष्य में संस्था के सुचारू संचालन में इनका सहयोग हमें मिलेगा। नव निर्वाचित अध्यक्ष सोमनाथ व का0 अध्यक्ष इसरार अहमद ने कहा कि वह सबका सहयोग लेकर आॅटो रिक्शा विक्रम चालकों व मालिकों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। नव निर्वाचित महामंत्री ललित बजरंगी ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विजय अग्रवाल, शंकर शर्मा, मांगेराम, कपिल विश्नोई, रवि शर्मा, अरशद कुरैशी, नवीन तेश्वर, शिवओम बिष्ट, राजकुमार पिं्रंस, कमलजीत सिंह छोटू, अजय कुमार गुप्ता पिंटू, अनीश कुरैशी, मनवर राणा, अरशद राणा, सलीम कुरैशी, दीपक कुमार शर्मा, दिलशाद, रिंकू, महेश्वरी जी, नाथीराम समेत सैकड़ों वाहन चालक व गणमान्यजन उपस्थित रहे।  

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा