आर्यन संगठन के शिविर में 58 यूनिट रक्तदान

विकासनगर। आर्यन सामाजिक संगठन ने राइंका हरबर्टपुर में पंद्रहवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें संगठन पदाधिकारियों के साथ स्थानीय युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। रविवार सुबह हरबर्टपुर स्थित राइंका परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ संगठन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार कश्यप ने किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जरूरतमंदों के लिए अधिक से अधिक रक्तदान करने की बात कही। कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है। उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम करने की अपील भी की। इसके बाद महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से संगठन कार्यकर्ताओं के स्थानीय युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुमित नेगी, रोहित रोहिला, राहुल भट्ट, हिमांशु, विवेक, सोनू, अभय, अमित पंवार, अनिल राठौर, पंकज जोशी, प्रिंस, मोहित चावला, डॉ. दीपाली, राजेश कुकरेती, मनीष, धीर सिंह, विपिन, दिनेश राठौर आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखण्ड देश में पहले नम्बर पर