आयुर्वेदिक कॉलेज ऋषिकुल में धरनारत कर्मचारियों के बीच आयुष मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे संजय चोपड़ा  


 

हरिद्वार। संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज ऋषिकुल प्रांगण में 31 दिनों से पेंशन वित्तीय भुगतान एकल किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन धरना प्रदर्शन में उत्तराखंड के आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का प्रतिनिधित्व करते हुए आयुष मंत्री प्रतिनिधि के रूप में कर्मचारियों के बीच पहुंचकर संजय चोपड़ा ने आयुष मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्राप्त किया। वहीं इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संजय चोपड़ा ने कहा संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा अपनी न्याय संगत मांगों के लिए जो आंदोलन चलाया जा रहा है उसके लिए अपने प्रयास के साथ आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के समुख कर्मचारियों की मांगों का निदान कराया जाएगा। चोपड़ा ने यह भी कहा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज ऋषिकुल एवं गुरुकुल के कर्मचारी काफी समय से अपना वेतन नहीं पा रहे हैं जो कि न्याय संगत नहीं है इसके लिए आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के संज्ञान में लाकर शीघ्र ही भुगतान कराए जाएंगे ताकि कर्मचारी भाई अपने परिवार का गुजर-बसर निर्विघ्न रुप से संपन्न कर सकें। कर्मचारियों के आंदोलन में इसी दौरान युवा भाजपा नेता पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया ने भी संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा