अंगीकार अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित 


 

देहरादून। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अंगीकार अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। लाभार्थियों को अंगीकार वचनबद्धता की शपथ दिलाई गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस अभियान का समापन हुआ।

नगरनिगम कार्यालय के सभा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अंगीकार अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। लाभार्थियों को बताया गया कि इस अभियान से उनके जीवन में किस तरह के बदलाव हो सकते हैं। कार्यक्रम में व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक, किफायती और क्रेडिट लिंक सब्सिडी उपघटक के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए हमारा घर हमारी खुशियां विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। लाभार्थियों को अंगीकार वचनबद्धता की शपथ दिलाई गई। पौधरोपण भी किया गया। हरित धरा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई। लाभार्थियों को पौधे वितरित किए गए। क्रेडिट लिंक सब्सिडी के लाभार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, कूड़ा पंबंधन पर भी जानकारी दी गई। स्वच्छ सर्वेक्षण में देहरादून शहर को उच्च स्तर प्रदान करवाने के लिए इसकी जानकारी दी गई और लाभार्थियों का सिटीजन फिट बैंक प्राप्त किया गया।      

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग