बसपा देगी प्रदेश को तीसरा विकल्पः बलजीत

विकासनगर। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डाकपत्थर में पार्टी सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में संगठन को मजबूती देने पर मंथन किया। बसपा के विकासनगर विधानसभा अध्यक्ष बलजीत सिंह ने कहा कि राज्य गठन के बाद पार्टी उत्तराखंड में तीसरे राजनैतिक ताकत के तौर पर उभरी थी, लेकिन बाद के वर्षों में पार्टी का जनाधार कम हुआ है। इसके लिए उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए कहा कि दोनों की दलों ने अपने राजनैतिक फायदे के लिए बसपा को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता भी भाजपा, कांग्रेस के शासन से ऊब चुकी है। जनता बदलाव चाहती है, लेकिन उसके सामने विकल्प नहीं है। कहा कि बसपा प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प मुहैया कराएगी। इसके लिए पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेदों को भुलाकर प्रदेश में संगठन को मजबूत तौर पर खड़ा करने में अपना सहयोग देने को कहा। इस दौरान सीपी सिंह, सत्यपाल सिंह, मंगतराम कटारिया, कृष्णलाल आजाद, मौसम सिंह, रमेश चंद्र, राजन, जसवंत सिंह, बृजेश कुमार, रमेश कुमार, उमेश, मुकेश आदि मौजूद रहे।

/

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा