बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, मुख्यमंत्री सुशासन एवं उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र प्रदान किए  

अल्मोड़ा। देश का 71वां गणतन्त्र दिवस जनपद भर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय में इसका शुभारभ नन्दा देवी प्रांगण से एक प्रभात फेरी के साथ हुआ इस प्रभात फेरी में नगर के गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रभात फेरी के संयोजक प्रताप सिंह सत्याल ने अनेक देश भक्ति गीत व नारे लगाकर प्रभात फेरी का संचालन किया। प्रभात फेरी पटाल बाजार से होते हुए चैघानपाटा में सम्पन्न हुयी। चैघानपाटा में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर अपने विचार रखते हुए कहा कि देश की आजादी में जिन वीर जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर किये है आज उन्हें याद करने का दिन हैं। उन्होंने इस पावन अवसर पर महान स्वतन्त्रता सेनानियों, संविधान निर्माता एवं राज्य आन्दोनकारियों को शत-शत नमन करते हुए प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी बी0एल0 फिरमाल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गोविन्द पिल्खवाल, अख्तर हुसैन, कैलाश गुरूरानी, गिरीश मल्होत्रा, के अलावा अन्य लोगों ने अपने विचार रखते हुए गणतन्त्र दिवस की बधाई दी।

जिला कार्यालय में हुए कार्यक्रम में झण्डारोहण करते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि जनपद के विकास में पूर्ण भागीदारी देने के लिए हम सभी को आगे आना होगा यही सही मायने में सच्ची श्रद्धांजली उन स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व शहीदो के प्रति होगी। उन्होंने कहा कि जनपद दिन प्रतिदिन विकास के ओर अग्रसर हो रहा है इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र है। जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में जनपद द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी संक्षिप्त रूप में दी। उन्होंने आगामी विकास कार्य योजना के लिए सभी लोगो को आगे आकर साथ चलने की अपील की। इस दौरान जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वयंसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को संविधान की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, सैनिक लीग के पूर्व अध्यक्ष कै0 दीपक कुमार, उत्तराखण्ड परिर्वतन पार्टी के अध्यक्ष पी0सी0 तिवारी, केवल सती, गिरीश मल्होत्रा, अख्तर हुसैन, शशिमोहन पाण्डे आदि लोगो ने सम्बोधित करते हुए देश की खुशहाली के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर साथ चलने की बात कही।े

71वें गणतन्त्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन में आयोजित किया गया जहा पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए एक भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि कि आज के इस पावन अवसर पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं एव ंराज्य आन्दोलनकारियों को शतःशत नमन करते हुये प्रदेश की खुशहाली के लिये संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को देश का शीर्ष राज्य बनाने का हमें संकल्प लेना होगा यह तभी सम्भव होगा जब इसमें जन सहभागिता होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजादी की लडाई में जनपद अल्मोड़ा का विशेष योगदान रहा है इसकी भावना को बलवती बनाने के उददेश्य से प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के महत्वपूर्ण उच्च पदो पर उत्तराखण्ड के लोग आसीन है जो हमारे लिए गर्व की बात है। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने का संदेश देता है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने के लिये सभी को एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लेना होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस विभाग द्वारा नशा प्रवृत्ति को रोकने, सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सजग रहने, यातायात के नियमों का पालन करने सहित अनेक कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित सभी लोगो को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री एवं विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री सुशासन एवं उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र 2019 दिये गये। यह प्रशस्ति पत्र जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी को आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में किये गये सराहनीय प्रयासों, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश चन्द्र भटट को ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्द्धन में उत्कृष्ट प्रयासों एवं जीआईएस एनालिस्ट उमाशंकर नेगी को जीआईएस के अन्तर्गत किये गये विभिन्न सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया। इस अवसर पर क्रास कन्ट्री रेस के विजेता प्रतिभागों को भी पुरस्कार वितरित किये गये। पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य परेड में पुलिस, एन0सी0सी0, सी0पी0यू0, होमगार्ड, महिला पुलिस एस0एस0बी0 के जवानों ने प्रतिभाग किया। सीमान्त मुख्यालय रानीखेत के जवानो द्वारा भव्य बैंड धुन बजाकर लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकिया निकाली गयी जिसमें प्रथम स्थान पर वीपीकेएस संस्थान, द्वितीय स्थान पर आपदा प्रबन्धन एवं तृृतीय स्थान पर  आयुष व ग्राम्या परियोजना की झांकी रही। इसके अलावा स्वास्थ्य, वन, उद्यान, विवेकानन्द, कृषि अनुसंधान संस्था, एकीकृत आजीविका, शिक्षा, निर्वाचन, बाल विकास, पशु चिकित्सा, रेडक्रास, उद्योग, स्वजल आदि विभागों द्वारा झांकी निकाली गयी। इस अवसर पर ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता, जूडो कराटे व सड़क सुरक्षा सहित अनेक मनमोहक नाटक का आयोजन के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों में एसएसबी के डीआईजी एस0के0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव, वनाधिकारी सिविल सोयम के0एस0 रावत, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक एलआईयू संतोष बगड़वाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 योगेश पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी राय साहब यादव, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश चैहान, आबकारी अधिकारी दुगेश्वर त्रिपाठी, सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, प्राचार्य डायट राजेन्द्र सिंह, सहा0 निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष जंगबहादुर थापा, बार एसोशिएसन के अध्यक्ष महेश परिहार नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील साह, सहा0अभि0 नरेन्द्र कुमार, महेश नयाल, जे0सी0 दुर्गापाल, हरीश उपाध्याय, विनोद कुमार राठौर, धर्मेन्द्र बिष्ट, विनीत बिष्ट, डाॅ0 विद्या कर्नाटक, अख्तर हुसैन, के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा