बसन्तोत्सव कार्यक्रम में कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर भरत मन्दिर ऋषिकेश में आयोजित बसन्तोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सभी को बसन्त पंचमी की शुभकामनायें दी तथा भरत मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि बसन्तोत्सव प्रकृति के श्रृगांर एवं नई ऊर्जा का संचार करने वाला पर्व है। यह पर्व हमें प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की भी प्रेरणा देता है। उन्होंने आयोजकों की इस आयोजन के लिए भी सराहना की। इस अवसर पर मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाई, मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के0एस0पंवार, महंत अशोक प्रपन्न शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा आदि उपस्थित थे।