बीडीसी की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क के मुद्दे छाये रह
देहरादून। कालसी क्षेत्र पंचायत की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क के मुद्दे छाये रहे। जनप्रतिनिधियों ने जौनसार-बावर के स्कूलों में गिरती शिक्षा व्यवस्था व बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई सवाल खड़े करते हुए चिंता व्यक्त की है। पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल सुधार किये जाने की मांग उठायी। क्षेत्र पंचायत के प्रमुख मठौर सिंह ने अधिकारियों से पंचायत में उठाए गए सवालों और कार्यों पर धरातल पर काम करने की जरूरत पर जोर दिया। कहा कि अधिकारी हवा में काम न करें। बल्कि काम जनता को धरातल पर दिखना चाहिए।