बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की दिलाई शपथ
चमोली। बाल विकास विभाग का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सप्ताह शुरू हुआ। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी हंसा दत्त पांडे की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी कार्यक्रम के तहत जिला ट्रास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। जिसमें पूरे सप्ताह तक चलने वाले विशेष कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बेटियों को बचाने और पढ़ाने की शपथ दिलाई। साथ ही हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर बेटियों को बचाने व पढ़ाने का संकल्प भी लिया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के तहत आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। 22 जनवरी को आशा व एएनएम कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। 23 जनवरी को समाज की प्रतिष्ठित महिला, धर्मगुरु और स्वयं सहायता समूह की बैठकों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी पूरे जनपद स्तर में विविध कार्यक्रम होंगे। 25 जनवरी को महिला सशक्तिकरण केंद्रों एवं वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से लिंगानुपात के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। जबकि 26 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।