बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह का समापन, प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित  

अल्मोड़ा।‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अन्तर्गत अन्तिम दिन ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह का समापन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा लोकल चैम्पियन नमिता तिवारी (चैली ऐंपण), सरिता गैड़ा (कराटे ब्लैक बैल्ट) को सम्मानित किया गया। उन्होंने उनकी सफलता और संघर्ष से लोगो को रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह को सफल बनाने के लिए समस्त आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सुपरवाईजर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र, निर्भया प्रकोष्ठ का मुख्य योगदान रहा।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद अल्मोड़ा द्वारा ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं‘‘ सप्ताह के अन्तर्गत 20 जनवरी, 2020 से 26 जनवरी, 2020 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें  जिले में टास्क फोर्स, ब्लाॅक टास्क फोर्स बैठकों का आयोजन, हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। समस्त विकासखण्डों में ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ से सम्बन्धित प्रभात फेरी, डोर-टू-डोर जागरूकता कैम्पेन का आयोजन किया गया। सप्ताह के अन्तर्गत ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ थीम पर कला प्रतियोगिता, स्लोगन राईटिंग, शिक्षा विभाग के सहयोग से वाल पेंटिग आदि का आयोजन किया गया। सभी विकासखण्डों में ग्राम सभाओं की खुली बैठकों में जनप्रतिनिधियों को व ग्रामीणों को विभाग की योजनाओं से अवगत कराया गया, लोकल चैम्पियन द्वारा जन-जन को जागरूक किया गया।

‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं सप्ताह के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के समन्वयक के साथ समस्त विकासखण्डों में स्लोगन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़-नाटक, कविता लेखन प्रतियोगिता, बालिकाओं के नाम पर पौधारोपण आदि कार्यक्रम किये गये जो ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं‘‘ थीम को ध्यन में रखकर सम्पन्न हुए। जिले में व समस्त विकासखण्डों में जनप्रतिनिधि व धार्मिक प्रतिनिधियों के साथ खुली बैठक में विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया, विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनायें जिनमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आॅचल अमृत योजना, नंदा गौरा योजना, वन स्टाॅप सेंटर, केन्द्र पोषित निर्भया फण्ड आदि की जानकारी दी गयी एवं बेटी जन्म पर ग्राम की माताओं व उनकी पुत्रियों को बेबी किट वितरित कर बधाई दी गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश चैहान के अलावा बाल विकास के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा