भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी के अनुशासन का पालन करेंः बंशीधर भगत

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जे. पी. नड्डा के सर्वसम्मत निर्वाचन को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही इस आयोजन में पुलवामा में शहीद हुये उत्तराखण्ड के शहीद सैनिक को श्रद्धाजंलि दी गयी। जे. पी. नड्डा के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि जे. पी. नड्डा का अध्यक्ष बनना हम सबके लिए बहुत गौरव की बात है वे एक सक्षम जन नेता है और हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और आगे बढेगी। 

उन्होंने कहा कि पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी को जिस ऊंचाई तक पहुचाया, श्री नड्डा पार्टी को और आगे बढ़ायेंगे व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में पार्टी को और ऊंचाई मिलेगी। श्री भगत ने कहा कि पार्टी में अनुशासन का बहुत महत्व है। इसलिए मेरे सहित सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे पार्टी के अनुशासन का पालन करें। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि यदि किसी के द्वारा भी पार्टी अनुशासन भंग किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी और जो व्यक्ति पार्टी से निष्कासित होगा उसकी वापसी सम्भव नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमें सरकार के कार्यो को जनता तक पहुंचाया है और सरकार के सम्बन्ध सकारात्मक चर्चा करनी है। इसमें किसी प्रकार से कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। श्री भगत ने पुलवामा में आतंकवादियों से संघर्ष करते हुए उत्तराखण्ड के शहीद सैनानी राहुल को श्रद्धासुमन अर्पित किये उन्होंने कहा कि राहुल की शहादत के कारण सादगी को आतिशबाजी मिष्ठान वितरण के कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेन्द्र भसीन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्वाचन व प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत के बनने के बाद आज कार्यालय आगमन पर यह आयोजन किया गया जिसे मूल रूप से भव्यता के साथ किया जाना था, किन्तु उत्तराखण्ड के सैनिक की शहादत के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए ये आयोजन सादगी से किया जा रहा हैं। अध्यक्ष श्री भगत के सम्बोधन के बाद शहीद सैनिक के सम्मान में 02 मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धाजंलि दी गयी इससे पूर्व श्री भगत का मंच पर प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेन्द्र भसीन, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री पुष्कर सिह काला, सह मीडिया प्रमुख श्री शादाब शम्स, बलजीत सोनी, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, दायित्वधारी करन बोरा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया । आज प्रदेश कार्यालय पर बड़ी संख्या में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मा. प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जिसमे नानकमत्ता गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी के प्रतिनिधि, जनपद हरिद्वार, देहरादून, देहरादून महानगर, ऋषिकेश ऊधमसिंह नगर आदि स्थानों से आये कार्यकर्ता शामिल थे। स्वागत का सिलसिला शाम तक इसी प्रकार चलाता रहा। इस अवसर पर विधायक हरबश कपूर, गणेश जोशी, कमला पंत संजीव वर्मा, सुभाष बड़थ्वाल, अजेन्द्र अजय, श्री सुयाल, घनश्याम नौटियाल, सोशल मीडिया सह संयोजक शेखर वर्मा, मधु भट्ट, इन्दुबाला, ऋतु मित्रा, अभिमन्यु कुमार तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा