छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति


 

देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में देश का 71 (इकहत्तर)वाँ गणतंत्र दिवस पूरी धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों की प्रभात-फेरी के साथ ही देशभक्ति के गीतों और नारों के बीच विद्यालय के प्रधानाचार्य बी॰ के॰ सिंह ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित छात्रों और अध्यापकों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। 

इसके बाद बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें एकता गीत, समूह गान, नृत्य आदि के साथ ही बच्चों ने अपने विचारों को भाषण के रुप में भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में  अपने उद्बोधन भाषण में प्रधानाचार्य ने कहा कि यह समय पूरे विश्व में बदलाव का समय है। इस गणतंत्र दिवस पर हमें यह तय करना होगा कि हम कैसा बदलाव अपने समाज में चाहते हैं, एक सकारात्मक ऊर्जा भरा बदलाव या फिर नकारात्मकता वाला बदलाव। हमें एक अध्यापक होने के नाते अपने छात्रों को यह भी बताना होगा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतं़त्र है, और इसके प्रति हमारे अपने कुछ कर्तव्य हैं, और यदि हम इस देश के प्रति अपने कर्तव्यों और कार्यों को यह सोचकर पूरी ईमानदारी से पूरा करें कि इसका प्रभाव हमारी आने वाली पीढ़ी पर भी पड़ेगा और यदि हम ऐसा कर पाते हैं तो यही हमारे सच्चे देशभक्त होने का प्रमाण भी है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा