डीएम ने ली चिकित्सालय प्रबन्धन समिति की बैठक


 

देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में राजकीय सैन्ट मेरी चिकित्सालय मसूरी की प्रबन्धन समिति की बैठक राजकीय संयुक्त चिकित्सालय मसूरी में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सालय प्रबन्धन समिति को यूजर चार्ज एवं शासन से प्राप्त अनुदान का विवरण अपडेट रखने और वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट का प्रस्ताव समय से तैयार के भी निर्देश दिये।

 बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि मसूरी में नव निर्मित संयुक्त चिकित्सालय और राजकीय सैन्ट मेरी चिकित्सालय में से केवल एक ही स्थान पर संयुक्त चिकित्सालय में ही पूरी दक्षता के साथ चिकित्सा सेवाएं देने में विभाग सक्षम है। इसके अतिरिक्त सैन्ट मेरी चिकित्सालय का भवन को मरम्मत की आवश्यकता बताई जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने सैन्ट मेरी चिकित्सा भवन में सुधार व मरम्मत कार्य हेतु  लो.नि.वि का तकनीकी सहयोग लेते हुए कार्य करने तथा उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक आयोजित करते हुए भविष्य में भवन के टीकाकरण, वेलनेस सेन्टर जैसे अन्य उपयोग के लिए योजना बनाने के निर्देश दिये।

उन्होंने उप कोषाधिकारी मसूरी को संयुक्त चिकित्सालय के बजट को नियमानुसार तथा औचित्यपरक कार्यों में  व्यय करने में सहयोग देने को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय प्रबन्धन समिति की नियमित बैठक करने, स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय करते हुए स्टाफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए दवाईयां तथा सभी प्रकार के उपकरण की पर्याप्त आपूर्ति के साथ ही रैबीज के टीके, स्वाईन फ्लू के कारगर ईलाज की दवाओं के साथ ही मौसम विशेष में वैक्टर जनित रोगों के निदान हेतु पर्याप्त टीकेंध्दवाओं का आवश्यकतानुसार प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय की मांग पर एक एम्बुलेस का अनुमोदन दिया गया तथा चिकित्सालय में मौजूद वर्तमान वाहन को भी स्नोचैन तकनीक से लेस करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त  जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण के दौरान किये गये कुछ कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर  कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम को इसमें तत्काल सुधार करने  के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उप जिलाधिकारी मसूरी वरूण चैधरी, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजीव दत्त, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सैन्टमेरी चिकित्सालय डाॅ रमेश चन्द्र सिंह पंवार सहित सम्बन्धित चिकित्सक उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा