देवप्रयाग में मेधावियों को बांटे छात्रवृत्ति के चेक

देवप्रयाग। प्रकाश पुंज सोसाइटी संस्था देवप्रयाग की ओर से नगर क्षेत्र के 25 मेधावियों को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए। इस मौके पर उत्तराखंड के महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने प्रवासीजनों से प्रदेश के आर्थिक तौर पर पिछड़े विद्याार्थियो को आगे बढ़ाने में सहयोग देने की अपील भी की।

सोमवार को देवप्रयाग में प्रकाश पुंज सोसाइटी संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के महाधिवक्ता व सोसाइटी के संरक्षक अध्यक्ष एसएन बाबुलकर ने किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा उत्तराखण्ड के कई मेधावी विद्यार्थियों को धनाभाव में कठिनाइयों झेलनी पड़ती है। ऐसे में देश-विदेश में रहने वाले प्रदेशवासी उनकी सहायता कर उन्हें एक मुकाम तक पहुंचा सकते हैं। महाधिवक्ता ने इस मौके पर सोसाइटी की ओर से देवप्रयाग नगर के 25 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति के चेक प्रदान किये। सोसाइटी के सचिव डॉ. जीएल भट्ट ने बताया कि इस वर्ष डेढ़ लाख की छात्रवृति दी गयी है। उन्होंने कहा कि कानपुर विवि के पूर्व रजिस्ट्रार अमरनाथ शर्मा व लोक साहित्यकार स्व. मोहनलाल बाबुलकर की प्रेरणा से शुरू हुई सोसाइटी की ओर से अभी तक छात्र-छात्राओं को 5 लाख 76 हजार की छात्रवृति प्रवासी लोगो के सहयोग से वितरित की जा चुकी है। जेएनयू के पूर्व छात्र विनोद पंडित ने छात्रवृति प्राप्त करने वाले स्थानीय विद्याथियों से बेहतर प्रदर्शन करने की कहा। इस मौके पर तहसीलदार रामपाल रावत, कुलदीपक कोटियाल, सुधाकर बाबुलकर, प्रकाश नारायण, प्रवीण कोटियाल, डॉ. शैलेन्द्र नारायण, किरण देवी, वैजयंती भट्ट, शर्मिला देवी, राजीव डोभाल, विकास मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा