एआईसीटीई ने डॉ. अनुराग बत्रा को एमडीआई बोर्ड में नियुक्त किया


 

देहरादून। भारत सरकार की वैधानिक इकाई, आल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने डॉ. अनुराग बत्रा को मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एमडीआई), गुड़गांव के बोर्ड आफ गवर्नर्स का सदस्य नियुक्त किया है। एमडीआई लगातार सफलता के मार्ग पर चल रहा है और यह आज देश के सर्वोच्च बी-स्कूल्स में से एक है। व्यवसाय एवं शिक्षा के समुदाय में यह अपनी उल्लेखनीय वृद्धि के लिए प्रतिश्ठित है। एमडीआई के बोर्ड में पहली बार यहीं का कोई एलुमनस नियुक्त किया गया है।

भारत की सबसे युवा मीडिया हस्तियों में से एक, डॉ . अनुराग बत्रा बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने सीरियल एंटरप्रेन्योर, लेखक, एंजेल इन्वेस्टर, टीवी शो होस्ट एवं एक्सचेंज4मीडिया समूह के फाउंडर एवं एडिटर-इन-चीफ तथा बीडब्लू बिजनेसवल्र्ड ग्रुप के चेयरमैन के रूप में काम किया है। अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  डॉ बत्रा ने कहा, ‘‘मुझे अपने संस्थान को अपना योगदान देने का अवसर मिला है। मैं बोर्ड एवं डायरेक्टर को उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य में सहयोग प्रदान करूंगा।’’ बत्रा की नियुक्ति के बारे में प्रोफेसर अनिल डी. सहस्रबुद्धे, चेयरमैन, एआईसीटीई ने कहा, ‘‘डाॅ. बत्रा की नियुक्ति बिजनेस एजुकेषन के संस्थानों को विविध उद्योगों में लीडर्स के अनुभव एवं ज्ञान से लाभान्वित करने के एआईसीटीई के उद्देष्य का हिस्सा है। उद्यमी एवं मीडिया बिजनेस के फाउंडर के रूप में डॉ. बत्रा की सफलता सर्वविदित है।’’ डॉ. बत्रा का बोर्ड में स्वागत करते हुए, डॉ.  पवन कुमार सिंह, डायरेक्टर, एमडीआई ने कहा, ‘‘डॉ.  बत्रा संस्थान के प्रतिभाषाली एलुमनस हैं, जिन पर हमारी फैकल्टी और विद्यार्थियों को गर्व है। इंस्टीट्यूट के बोर्ड में उनकी नियुक्ति हमारे लिए बहुत खुशीकी बात है। हम उनके साथ काम करने और उनके परामर्ष से लाभ उठाने के लिए उत्सुक हैं।’

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा