एमएसएमई विभाग की दून हाट थीम पर आधारित झांकी खूब सराही गई
देहरादून। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा दून हाट थीम पर आधारित सुंदर झांकी गणतंत्र दिवस पर खूब सराही गई। इसकी सराहना राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने की।
राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से ग्रोथ सेन्टर की स्थापना की जा रही है। ग्रोथ सेन्टर में विकसित स्थानीय उत्पादों एवं राज्य के हथकरघा एवं हस्तशिल्प की मार्केटिंग हेतु राज्य के प्रमुख स्थानों भीमताल (चमोली), काशीपुर (ऊधमसिंहनगर), पिथौरागढ़ एवं देहरादून में हाटों की स्थापना की जा रही है जिनमें से राज्य का पहला हाट ‘‘दून हाट’’ के नाम से बनाया गया है। दून हाट में स्थानीय उत्पादों के विपणन प्रोत्साहन हेतु 14 स्टाॅलध्दुकानों का निर्माण किया गया है, जिसमें समय-समय पर राज्य के विभिन्न जनपदों के लघु उद्यमियों, बुनकर एवं शिल्पियों को स्थानीय उत्पादों के विपणन प्रोत्साहन हेतु स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही हिमाद्रि एवं हिलांस के स्थायी इम्पोरियम स्थापित किये जा रहे है।
प्रदेश के उत्कृष्ट उत्पादों को एक ही स्थान पर मार्केटिंग की सुविधा तथा स्थानीय जनमानस एवं पर्यटकों को राज्य के उत्पादों एवं पारंपरिक हस्तकला एवं संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से दिल्ली हाट की तर्ज पर आईटी पार्क, देहरादून में दून हाट की स्थापना की गई है। जिसका प्रतिरूप एमएसएमई विभाग द्वारा झांकी के रूप में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में प्रस्तुत किया। इन हाटों के माध्यम से राज्य के लघु उद्यमियों एवं शिल्पियों द्वारा विकसित किये गये, उत्पादों की मार्केटिंग हेतु एक उपयुक्त मंच प्राप्त होगा तथा उनकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि व स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।