एनएच पर पड़े गड्ढे मुसाफिरों को दे रहे घाव

विकासनगर। दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हरिपुर के पास लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। इस मार्ग से टिहरी और उत्तरकाशी को आने जाने वाले वाहनों के साथ ही जौनसार-बावर परगने के सभी प्रमुख और संपर्क मार्गों के लिए वाहनों की आवाजाही होती है। बावजूद इसके लोनिवि एनएच खंड मार्ग के सुधारीकरण की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। एनएच खंड की उदासीनता से परेशान स्थानीय लोगों ने अब तहसील प्रशासन से मार्ग सुधारीकरण के लिए संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की है। स्थानीय ग्रामीण दिगपाल सिंह, मिल्कीराम, राजू, बॉबी, अरुण थापा, राजेंद्र थापा, केसर थापा ने बताया कि मार्ग पर पिछले कई वर्षों से गड्ढे पड़े हुए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो जाता है। पिछले दिनों हुई बारिश का पानी अभी तक गड्ढों में जमा है। जिससे वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी होती है। कहा कि जहां मार्ग क्षतिग्रस्त है, उसके आसपास व्यावसायिक प्रतिष्ठान के साथ ही आवासीय भवन भी हैं। तेज गति से वाहनों के चलने पर गड्ढों में भरा गंदा पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस जाता है। साथ ही गड्ढों में कई बार दुपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। उधर, तहसीलदार एसपी उनियाल ने बताया कि लोनिवि एनएच खंड को मार्ग का सुधारीकरण करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा