एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए
देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला की एनएसएस इकाई के विशेष शिविर में छठें दिन छात्र-छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए गये। इससे पूर्व छात्रों ने गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया। सोमवार सुबह प्रार्थना सभा के बाद शिविर में पहुंचे जुड्डो ट्रेनर विवेक कुमार व साक्षी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जुड्डो की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने मुख्य रूप से छात्राओं को जुड्डो का प्रशिक्षण लेने के प्रति प्रेरित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने शिविर स्थल से बरोटीवाला बस्ती तक सफाई अभियान चलाया। साथ ही, ग्रामीणों को साक्षरता, स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया। अभियान में कार्यक्रम अधिकारी विजेन्द्र सिंह सैनी, जगदीश प्रसाद, रमाशंकर तिवारी, गणेश, मोहित, अभिषेक, राहुल आदि मौजूद रहे। उधर, राइंका लांघा की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने शिविर के छठें दिन भुड्डी गांव में सर्वे किया। उन्होंने गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों की जनसंख्या व साक्षरता की रिर्पोट तैयार की। साथ ही, ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी मंशाराम सती, आनंद सिंह, मोहित, धीरज, रितिक, शुभम, प्रमोद, मनीष, अमिता, सविता, नीलम, अंशिका, ऋषिका, स्वेता, हेमंत आदि मौजूद रहे। वहीं, हरबर्टपुर में चल रहे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालीपुर की एनएसएस इकाई के विशेष शिविर में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने योगा व प्राणायाम का अभ्यास किया। शारीरिक शिक्षक भूपेन्द्र मेहरा ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न योग व आसनों का अभ्यास कराने के साथ उनके लाभों की जानकारी भी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने निकटवर्ती इलाकों में सफाई व जागरूकता अभियान भी चलाया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी संजय परमार, मदन मोहन नौटियाल, अंकित देवशाली, राशिद, आसिम, पायल, साक्षी, तन्नू, कशिश, विशु आदि मौजूद रहे।