एथलेटिक्स एण्ड फिटनैस क्लब के प्रतिनिधिमण्डल ने एसीएस राधा रतूड़ी से की भेंट 

देहरादून। सचिवालय परिसर में सचिवालय एथलेटिक्स एण्ड फिटनैस क्लब के प्रतिनिधिमण्डल ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि आगामी 01 फरवरी को सचिवालय एथलेटिक्स क्लब द्वारा निर्मल गंगा एवं प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण अभियान के अन्तर्गत सचिवालय मुख्य गेट से हरिद्वार तक अखण्ड रिले मैराथन दौड़ (दूरी लगभग 60 कि0मी0) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सचिवालय परिवार के 24 अधिकारी एवं कार्मिक प्रतिभाग कर रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा अभियान की प्रशंसा करते हुए सुरक्षित तरीके से अखण्ड मैराथन दौड़ पूरी करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण हेतु जन जागरूकता फैलेगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जएवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक अभियान को भी बल मिलेगा। सचिवालय एथलेटिक्स एण्ड फिटनैस क्लब के अध्यक्ष गिरधर सिंह भाकुनी ने जानकरी दी कि अभियान दल को अपर सचिव देवेन्द्र पालीवाल हरी झण्डी दिखाकर प्रातः 6ः30 बजे सचिवालय से दौड़ रवाना करेंगे। दौड़ का दोपहर लगभग 1ः00 बजे हरिद्वार मेला नियंत्रण कक्ष (हर की पैड़ी के पास) पर समापन किया जायेगा। अभियान के प्रतिभागियों द्वारा दोपहर 01 बजे से हरिद्वार में गंगा सफाई कार्यक्रम किया जाना है। मैराथन दौड़ के समापन अवसर पर मेला अधिकारी हरिद्वार भी उपस्थित रहेंगे।

----------------------------------------------------------

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग