गणतंत्र दिवस को लेकर अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

पौड़ी। गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक लेते हुए प्रभारी डीएम एवं एडीएम डा. एसके बरनवाल ने अफसरों को दायित्व सौंपे। तय हुआ कि गणतंत्र दिवस पर लोक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एसएसपी और पालिकाध्यक्ष पौड़ी ने भी सुझाव दिए। बैठक से नदारद रहने वाले अफसरों का भी स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को पालिकासभागार में हुई बैठक में एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर और नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर सुझाव दिए। एसएसपी ने कहा कार्यक्रम सरकारी योजनाओं व लोक संस्कृति को प्रमोट करने पर आधारित हो, जिससे कार्यक्रमों को अलग पहचान मिल सकें। प्रभारी डीएम एवं एडीएम डा. एसके बरनवाल ने कहा कि शासन से गणतन्त्र दिवस की आयोजन की रूपरेखा आई है। गणतन्त्र दिवस डीएम दफ्तर सहित सभी आफिसों में सुबह साढ़े 9 बजे ध्वजारोहण होगा। कंडोलिया मैदान में मुख्य अतिथि साढ़े 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति व विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी। बैठक में डीडीओ वेद प्रकाश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका प्रदीप बिष्ट, सीईओ एमएस रावत, डीपीआरओ एमएम खान,पीएम स्वजल दीपक रावत, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश कुवंर, डीएसआ केएस कोहली, सुषमा रावत आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा