गौ प्रचार रथ भारत भ्रमण पर निकला 

हरिद्वार। विश्व वंदनीय सांस्कृतिक धरोहरों में गौ-गंगा और पहाड़ को अब तक पूर्ण रूप से बचायें रखने वाली एकमात्र पवित्र भूमि देवभूमि उत्तराखण्ड से 2020 बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गौ प्रचार रथ द्वारा आज से अगले वर्ष वसंत पंचमी 2021 हरिद्वार कुम्भ तक भारतीय देशी गौवंश के प्रचार में समस्त भारत वर्ष की यात्रा पर प्रस्थान सुबह सूरज कुंड बाबा मनोहर नाथ गौशाला मेरठ से प्रारम्भ हुई। 

यात्रा के अगले पड़ाव में रुड़की रॉयल पेलेश में योगी गौरक्षा सेना के उत्तराखंड प्रभारी कमल बिष्ट  एवं संगठन मंत्री प्रतिभा चैहान के साथ बड़ी संख्या में गौ भक्तों ने गौ रक्षा जनजागरण यात्री सर्वदलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जयपाल सिंह नयाल, महामंडलेश्वर गुरु मां निलेमानंद जी महाराज के साथ आये गौ यात्रीयो का भव्य स्वागत किया। नयाल ने बताया कि एक  साल तक देश भर में गौ यात्रा में जनता को भारतीय देशी गौवंश के रक्षण और गौ आधारित पदार्थो के फायदे के अलावा 2021 कुम्भ में 30 करोड़ कुम्भ यात्रियों को गौ की महिमा से अवगत कराना है। कुम्भ में सर्वदलीय गौरक्षा मंच का विशाल पंडाल लगेगा और देश भर के समस्त गौ भक्तों के लिए सेवा प्रकल्प चलेगा। इस अवसर पर गौ प्रचार रथ का सर्वदलीय गौरक्षा मंच परिवार की रीता चमोली, मनु रावत, लक्ष्मी भंडारी, शिखा सैनी, अनीता रावत, खीमा नेगी, राबिता सैनी, आरती सैनी, भवना रावत, लक्ष्मी देबी, जनकी भट्ट आदि ने स्वागत किया। 

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग