घर में घुसे गुलदार को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में किया कैद

देहरादून/टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के अगुंडा गांव के एक घर में घुसे गुलदार को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया। सोमवार सुबह करीब पांच बजे कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार नागेंद्र सिंह के घर में बने स्टोर रूम में घुस गया। कुत्ता स्टोर रूम से एक दम बाहर आ गया और गुलदार अंदर ही रह गया। कुत्ते की आवाज सुनकर नागेंद्र सिंह का भतीजा वीरेंद्र उठकर बाहर आया। स्टोर रूम के बाहर दरवाजे पर खड़े कुत्ते पर उनकी नजर पड़ी। स्टोर रूम के अंदर से जैसे ही गुलदार दरवाजे पर आया उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया। सूचना पर सुबह सात बजे वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर पहुंची। गुलदार को पिंजरे में कैद कर उसे चिड़ियापुर हरिद्वार रेंज ले जाया गया।

---------------------------------------------------------------














 














Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा