गोद ली गई भूमिका अब कुपोषण से मुक्त हो गई

देहरादून। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत गोद अभियान के तहत सरकार द्वारा मसूरी विधायक गणेश जोशी को गोद दी गयी दो वर्षीय भूमिका अब कुपोषण से मुक्त हो गयी है। भूमिका का वजन जनवरी में 10 किलो 100 ग्राम होने के साथ विभाग ने उसे सामान्य श्रेणी प्रदान कर दी है। अपने जन्मदिवस के एक दिन पूर्व विधायक जोशी ने देहरादून के धर्मपुर स्थित अमरनाथ कालोनी में रहने वाले बच्ची को पोषण सामाग्री, कम्बल एवं पोषण कीट प्रदान की। जोशी ऐसे पहले विधायक हैं जो गोद दी गयी बच्ची से लगातार मुलाकात करते हैं।

           विधायक जोशी ने बताया कि मुझे 02 वर्षीय बालिका भूमिका को पोषित करने का जिम्मा दिया था। मैं लगातार बाल विकास अधिकारी एवं बच्ची के परिवार से संपर्क में था और पिछले 04 माह में दो बार बालिका से मिला। उन्होनें बताया कि भूमिका का वजन अगस्त 2019 में 8.50 किग्रा0, सितम्बर में 8.65 किग्रा0, अक्टूबर में 9.00 किग्रा0, नवम्बर में 9.40 किग्रा0, दिसम्बर में 9.80 किग्रा0 से बढ़कर अब जनवरी 2020 में 10.10 किग्रा0 हुआ है, जो सामान्य की श्रेणी में है। उन्होनें खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 6 माह के भीतर परिवार एवं विभाग के प्रयास से भूमिका कुपोषण की जद से बाहर आ गयी है। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा, भूमिका की माॅ श्वेता, भाजपा नेता पंकज गुप्ता, मनोज जोशी उपस्थित रहे।

----------------------------------------------------------------

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग