गूगल नवलेखा का प्रकाशकों को आॅफ लाइन से आॅनलाइन करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम


गूगल कीे टीम द्वारा नवलेखा प्रोजेक्ट के तहत समाचार पत्र, पत्रिकाओं के प्रकाशकों  को आफलाइन से आनलाइन किया गया है। आनलाइन होने से ज्यादा से ज्यादा पाठकों तक अपने समाचार पत्र की पहुंच बनाने में काफी मदद मिली। जो लोग हमारे समाचार पत्र को नहीं जानते थे या जिन तक हमारा समाचार पत्र नहीं पहुंच पाता था वे भी इसे जानने लगे हैं और गढ़ संवेदना डाॅट पेज की वेबसाइट पर क्लिक कर समाचार, फीचर और लेख पढ़ते हैं। आॅनलाइन होने से पाठको का काफी प्यार मिल रहा है। मुझे अपने एक मित्र के माध्यम से इसकी जानकारी मिली थी कि गूगल की टीम द्वारा नवलेखा प्रोजेक्ट के तहत समाचार पत्र/पत्रिकाओं के प्रकाशकों को आॅनलाइन करने के उद्देश्य से आरएनआई नंबर के आधार पर वेबसाइट बनाई जा रही हैं और वह भी निशुल्क। मैं अपने समाचार पत्र गढ़ संवेदना को आॅनलाइन करने को काफी इच्छुक था, इस पर मैंने गूगल नवलेखा टीम के अनुभवी साथी  मनन आनंद से संपर्क किया और उनसे अपनी वेबसाइट बनाने का आग्रह किया। इस पर मनन तत्काल मेरे पास पहुंचे और मेरी गढ़ संवेदना डाॅट पेज नाम से वेबसाइट बनाई। तब से मैं अपनी इस वेबसाइट पर नियमित रूप से समाचार, फीचर और लेख प्रकाशित कर रहा हूं, मैं अधिक से अधिक समाचार वेवसाइट पर प्रकाशित करने का प्रयास करता हूं, जिसका कि मुझे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। मेरी नवलेखा वेबसाइट को बने तीन माह हो गये हैं, इन तीन माह में 15,180 व्यूज आए। वेबसाइट में सर्वाधिक समाचार डालने के लिए गूगल नवलेखा द्वारा मुझे एक बार सम्मानित भी किया जा चुका है। गूगल एडसेंस भी मेरी वेबसाइट पर स्वीकृत हो चुका है।    
अब मैं और लोगों को भी गूगल नवलेखा के तहत वेबसाइट बनाने के लिए प्रेरित कर रहा हूं। निशुल्क वेबसाइट बनाने के अलावा गूगल नवलेखा द्वारा प्रकाशकों को इस संबंध में प्रशिक्षित भी किया जा रहा है, जिससे वे अधिक से अधिक दक्ष हो सकें और आॅनलाइन होने को भरपूर लाभ उठा सकें, यह भी एक सराहनीय प्रयास है।    समाचार पत्र को आॅनलाइन करने के लिए मैं गूगल नवलेखा को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।      


वीरेंद्र दत्त गैरोला
प्रकाशक/संपादक
गढ़ संवेदना (हि.सा.)
समाचार पत्र देहरादून,
मो.-9411340544 , mail id----vdgairola@gmail.com


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा