गोशाला से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

देहरादून। राजस्व पुलिस ने त्यूणी तहसील क्षेत्र के भंद्रोली गांव के खेड़ा कफोटा स्थित गोशाला से अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परस्थितियों में बरामद किया। बस्ती क्षेत्र से कुछ दूरी पर शव मिलने से आसपास क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। एसडीएम डॉ. अपूर्वा सिंह के निर्देश पर राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मृतक की शिनाख्त नहीं होने से शव को 72 घंटे तक विकासनगर मोर्चरी में रखवाया है। तहसीलदार ने बताया कि हुलिए से बरामद शव किसी नेपाली मूल के व्यक्ति का प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।


सीमांत तहसील त्यूणी के पटवारी क्षेत्र भंद्रोली गांव के खेड़ा कफोटा में खेती-बाड़ी के काम से गए कुछ ग्रामीणों ने वहां स्थित एक गोशाला में नग्न हालत में पड़ा शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। सूचना के तुंरत बाद तहसीलदार केडी जोशी के निर्देशन में क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चैहान और राजस्व उपनिरीक्षक भोपाल दास मयफोर्स मौके पर पहुंचे। राजस्व पुलिस टीम ने त्यूणी-चकराता हाईवे से करीब तीन सौ मीटर दूर कफोटा खेड़ा के पुरानी जर्जर गोशाला से शव बरामद किया। राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चैहान ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे। पुलिस ने नग्न अवस्था में शव बरामद किया। जांच के दौरान शरीर के कुछ हिस्से में हल्की चोटें और खरोंच के निशान मिले। हुलिए से बरामद शव किसी नेपाली मूल के व्यक्ति का मालूम पड़ता है। पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त कराई पर पहचान नहीं हो सकी।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा